Close

    श्री राजेश

    Publish Date: March 15, 2024
    202403152020605824-300×300

    श्री राजेश पुत्र जगदीश चन्द वासी गांव सैनी माजरा जिला कुरुक्षेत्र ने एक सूचना दी कि वह आगम राईस मिल, ठोल जिला कुरुक्षेत्र मे बतौर मुन्सी काम करता है तथा उसका काम चावल की गाडियों का स्टाक करवाना तथा उनको चैक करके हरियाणा एग्रो के गोदामो मे भन्डारण करवाने का है जो हरियाणा एग्रो के गोदाम शाहबाद मारकंडा का ईन्चार्ज धीरज चौहान आगम राईस मिल, ठोल जिला कुरुक्षेत्र पिछले (2022-23 के सीजन) के चावल के स्टाक की गाडियों का भण्डारण करवाने की एवज मे 35000/- रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी धीरज उपरोक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके राजेश उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।