• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री रणजीत कुमार

    Publish Date: March 15, 2024
    20240315537078479-300×280

    श्री रणजीत कुमार पुत्र महिन्द्र सिंह वासी गांव पंजैल, तहसील साहा जिला अम्बाला एक सूचना दी कि बिजली विभाग कैसरी के कर्मचारी उसका बिजली का मीटर उतार कर ले गये थे, जो बिजली विभाग केसरी, अमबाला मे कार्यरत जितेश सी.ए. ने बतलाया कि आपका बिजली का बिल 116000/- बकाया है मै आपकी 3600/- रुपये की रसीद काट दूंगा और आपका मीटर लग जायेगा तथा बकाया बिल को सिस्टम मे सेट करके सरकारी स्कीम के तहत माफ करवा दूंगा। इस एवज मे जितेश सी.ए. 18600/- रुपये रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी जितेश सी.ए. उपरोक्त को उपरोक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके रणजीत कुमार उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।