Close

    श्री मोहित कुमार

    Publish Date: October 9, 2023
    202310091240728500

    श्री मोहित कुमार पुत्र श्री प्रताप सिंह वासी गांव बाबा लदाणा, जिला कैथल ने एक सूचना दी थी कि होमगार्ड प्लाटून कमांडर, रघबीर सिंह जिला कैथल प्रत्येक माह के बाद एक्सटैंशन और पोस्टिंग के नाम पर 5000/- हजार रुपये रिश्वत राशि की डिमाण्ड करता है। जो उसे कैथल से गुरुग्राम बदलने के 5000/- रुपये मांग रहा है और कह रहा है कि अगर तुने 5000/- हजार रुपये नही दिये तो मै तुझे दोबारा गुरुग्राम बदल दूंगा और मै उसको रिश्वत राशि नही देना चाहता। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी प्लाटून कमांडर रघबीर सिंह को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके मोहित कुमार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।