Close

    श्री मुकेश कुमार

    Publish Date: September 21, 2022
    2022092175

    जिला यमुनानगर निवासी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया हे कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्र्तगत उसके लोन को पास करने के लिए कार्यालय सूक्षम लघु एव मघ्यम उधम, अम्बाला शहर में कार्यरत सुखबीर लिपिक उससे पहले ही 5000/- रूप्ये ले चुका हे और अव दबाब बनाकर 5000/- रूप्ये की मांग कर रहा है । शिकायतकर्ता ने जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क किया तो तथ्यों की जांच के बाद रेड करते हुए आरोपी को 5 हजार रूप्ये की घूस लेते रंगेहाथ काबू किया। मुकेश कुमार, जिला यमुनानगर जैसे जागरूक नागरिक ही समाज में भ्रष्टाचार-मुक्त शासन व नागरिक व्यवस्था प्रदान करने में अहम योगदान देते है ।