Close

    श्री मन्दीप

    Publish Date: August 4, 2023
    2023080482-220×300

    श्री मन्दीप पुत्र सतबीर सिंह गांव ब्यानाखेडा थाना बरवाला जिला हिसार ने एक सूचना दी कि 12 th पास हूं । मेरा कुलदीप उर्फ सत्यनारायण S/O धर्मपाल गांव रालवास हिसार जिला से मेलजोल है । पर मुझे इसका सही पता मालूम नही है। जो मेरे छोटे मोटे काम करवाता रहता है । जो मुझे SDM ओफिस हिसार में कर्लक लगा बताता है । जो अब मेरे को HAU में कर्लक या चपरासी लगवाने के लिए रिश्वत के एक लाख बीस हजार रुपये मांग इस शिकायत पर कार्यवाही करके हुय़े भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार द्वारा रैडिंग टीम का गठन किया गया । उसी दिन आरोपी कुलदीप उर्फ सत्यनारायण S/O धर्मपाल ने रिश्वत की राशि स्वीकार कर ली ,ऐसा करके मन्दीप ने भ्रष्टाचार के विरुध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया