• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री बिजेन्द्र सिंह

    Publish Date: March 15, 2024
    202403151611283021-300×300

    श्री बिजेन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह वासी गांव राजथल थाना नारनौंद जिला हिसार ने एक सूचना दी कि उसकी फर्म ग्रीन नेटवर्क का दफ्तर जींद मे है तथा उसकी फर्द द्वारा जिला परिषद व पंचायती राज विभाग के माध्यम से वाटर कूलर व वाटर टैंकर दिये जाने हैं जिस के सम्बन्ध मे जिला पार्षद विक्रमजीत सिंह व एक अन्य पार्षद का प्रतिनिधि पति भारत उससे प्रति कुलर 10 हजार व प्रति वाटर टैंकर 25 हजार रुपये कमीशन के तौर पर रिस्वत की मांग कर रहे हैं तथा ऐसा ना करने की एवज मे उसका काम बन्द करवाने की धमकी दे रहे हैं। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपीगण पार्षद विक्रमजीत सिंह कैथल व एक अन्य पार्षद के प्रतिनिधि पति भारत, कैथल उपरोक्त को उपरोक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके बिजेन्द्र सिंह उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।