• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री बलबीर सिंह

    Publish Date: April 24, 2023
    Screenshot 2023-04-24 101128

    यह मामला शिकायतकर्ता बलबीर सिंह पुत्र श्री केहर सिंह निवासी फतेहपुर बिल्लोच तहसील बल्लभगढ जिला फरीदाबाद द्वारा उसके मोबाईल में की गई ओडीयो रिर्कोडिंग बर खिलाफ रवि मीटर रीडर बिजली बोर्ड छायंसा (जिसमें उसने शिकायतकर्ता पर आरोप लगाते हुये कि उसने मीटर के साथ छेडछाड की है और मीटर अपने साथ उतार कर ले गया और शिकायतकर्ता को डराते हुये कि तेरे उपर लाखो रूपये का जुर्माना लगेगाा। या तो 20000 रूपये दे नही तो भारी जुर्माना लगेगा) के आधार पर उसके द्वारा दी गई एक लिखित शिकायत पर थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद मण्डल फरीदाबाद में दर्ज किया गया था। उसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार एक रैड टीम श्री शोरणलाल निरीक्षक के अंडर बनाई गई और आरोपी रवि शर्मा मीटर रीडर को 4000 रूपये लेते रंगे हाथों गिरफतार किया गया।