• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री परविंदर सिंह

    Publish Date: June 1, 2023
    image 1

    यह मुकदमा श्री परविंदर सिंह S/O गुरचरण सिंह द्वारा आज दिनांक 25/05/2023 श्री विनय धाटरवाल श्री विक्रम GST इंस्पेक्टर ने राज्य GST विभाग द्वारा चलाए जा रहे ड्राइव के तहत कार्यालय फर्नीचर के दस्तावेज की जाँच के लिए मेरे पीरसर का दौरा किया। सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद उन्होने पाया कि सब कुछ ठीक है केवल एक आँफिस टेबल छोटे आकार मे था, टेबल के संबंध मे उन्होने मुझे 15000/- रिष्वत की मांग की थी, उन्होने मुझे मेरी फर्म को आवंटित GST नंबर रद्द करने की धमकी दी थी। अगर मै उन्हे रुपये की रिष्वत नही दूंगा। उसी के लिए 15000/- श्री विक्रम द्वारा निर्देष प्राप्त केने के बाद मैने श्री विनय की बातचीत को रिकाँड किया है।