श्री नरेश कुमार
श्री नरेश कुमार पुत्र श्री जिले सिंह वासी गाॅव साम्भली थाना निसिंग जिला करनाल ने एक शिकायत दी कि आन्नद प्रकाश जे0ई0 पंचायती राज करनाल द्वारा शिकायतकर्ता द्वारा गाॅव काछवा में सरकारी स्कूल में आॅनलाईन कार्य किया गया था जिसके बिल बनाने की एवज में 15,000/-रू0 की मांग की गई। शिकायतकर्ता रिश्वत की राशि 15,000/-रू0 उसे नहीं देना चाहता। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार विभाग द्वारा रेडिंग टीम का गठन किया गया। आरोपी द्वारा रिश्वत की राशि 15 हजार रू0 नगद प्राप्त कर ली गई। आरोपी को रंगे हाथ पकडवाकर नरेश कुमार ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध लडाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।