Close

श्री नरिन्द्र कुमार

Publish Date: March 7, 2025
नरिन्द्र कुमार

श्री नरिन्द्र कुमार पुत्र श्री रमेश कुमार वासी पुष्पा विहार बराडा, जिला अम्बाला ने एक सूचना दी कि निरीक्षक गुलशन, प्रबन्धक थाना बराडा, जिला अम्बाला उसके दोस्त की गाडियों/डम्परों को ईलाका थाना बराडा के एरिया से निकलने की एवज मे मंथली के रुप 30,000/- रुपये रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर निरीक्षक गुलशन, प्रबन्धक अफसर थाना बराडा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके नरिन्द्र कुमार उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।