• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री धर्मवीर

    Publish Date: January 22, 2024
    202401221788822553-300×248

    धर्मवीर पुत्र श्री महेन्द्र वासी सिसर खरबला जिला हिसार ने एक सुचना दी की मेरे भाई सुधीर पुत्र श्री महेन्द्र वासी सिसर खरबला को सदर भिवानी में तैनात SI राजेन्द्र ने मुकदमा नम्बर 397/23 थाना सदर भिवानी में दिनांक 07.10.23 को गिरफ्तार किया था । जो कल से मेरे ऊपर 15000/- रूपये रिश्वत की रकम देने के लिए दवाब बना रहा है । जिसे मैं यह 15000/- रूपये रिश्वत की रकम नही देना चाहता । जो मैने राजेन्द्र एस.आई पर रेड करवाने के लिए toll free न0 पर फोन किया था, जो मुझे toll free न0 पर नि0 विजय कुमार को युनिट भिवानी मे दरखास्त देने बारे कहा था । जो राजेन्द्र एस.आई. मेरे भाई सुधीर के ऊपर लगी धारा को कम करने के लिए 15000/- रूपये रिश्वत की रकम देने के लिए दबाव बना रहा है । इस शिकायत पर कार्यवाही नि. विजय कुमार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उपकेन्द्र भिवानी ने रैडिंग टीम का गठन किया गया । उसी दिन आरोपी उक्त ने रिश्वत की राशि स्वीकार कर ली ,ऐसा करके धर्मवीर सिहं ने भ्रष्टाचार के विरुध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया