Close

    श्री दिलबाग

    Publish Date : October 9, 2023
    20231009666595394

    श्री दिलबाग पुत्र रामकुमार गांव बाबा लदाणा, जिला कैथल ने एक सूचना दी थी कि व गौरक्षक दल का सदस्य है और उसने अपने गांव मे खाली पडे तालाब को अपने साथियों के साथ ठेके पर संजीव कुमार गांव गौरा को दे दिया था और उसमे साफ पानी भर दिया था। जिस सम्बन्ध मे पंचायत सैक्टरी सुनील कुमार ने ठेकेदार संजीव व उसकी शिकायत पुलिस चौंकी संगतपुरा मे दी थी। जिस पर पंचायत द्वारा ठेकेदार पर 20 हजार रुपये जूर्माना लगा दिया था जो उसने भर दिया था जिसकी रसीद गांव बाबा लदाणा की पंचायत के पास है। अब सैक्टरी सुनील कुमार यह कह रहा है कि आपने बिना किसी की अनुमति के गांव के तलाब को ठेके पर दिया था इसलिये मै अब आपकी व अन्य गौरक्षा दल की शिकायत डी.डी.पी.ओ के पास करुंगा ऐसा न करने की एवज मे सैक्टरी सुनील उससे 15 हजार रुपये मांग रहा है और वह उसे रिश्वत राशि नही देना चाहता। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी सुनील कुमार को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके दिलबाग उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।