श्री जितेन्द्र
जितेन्द्र पुत्र श्री धुप सिहं गावं बधावड तहसील बरवाला जिला हिसार ने एक सुचना दी कि मै The Jind Shoeran Co-cp Society के साथ ठेकेदारी का काम करता हूं मैने गावं बधावड मे माह नवम्बर 2022 से जनवरी 2023 तक बरसात का पानी निकालने के लिए खेतो मे टेम्परेरी ड्रेन कि खुदाई कि थी इस कार्य की दिनांक 29.05.2023 को सिचाई विभाग हिसार द्वारा 10,10,404/- रुपये की पेमेन्ट दी जीद श्योराण कॉ-आपरेटीव, सोसायटी को कर दी 10,10,404/- रुपये की पेमेन्ट के लिये मैने सिचाई विभाग हिसार के किसी कर्मचारी , अधिकारी को किसी प्रकार का कमिशन या रिश्वत नही थी इसके बाद इसी कार्य की 578791/- रुपये की पेमेन्ट दिनांक 25.08.2023 को सिचाई विभाग हिसार ने कर दी थी 578791/- रुपये की पेमेन्ट जारी करने कि अवज मे जगदीश अकाउटैन्ट सिचाई विभाग हिसार ने मुझसे XEN श्रवण कुमार के नाम के 2% व 2.85% खुद के व अपने स्टाफ के नाम के कुल 23500 रुपये दिनांक 6-9-2023 को लिए थे अब सिचाई विभाग हिसार के जगदीश अकाण्टेन्ट मुझसे कह रहा है कि तुने 10,10,404 रुपये की पेमेन्ट जो विभाग ने आपको की थी उसका आपने अभी तक किसी प्रकार का कमिश्न नही दिया था यदि तुझे तेरे इसी काम को बाकि पेमेन्ट करवानी है तो 10,10,404/- रुपये का 3.85% कमिश्न मेरा व XEN श्रवण कुमार का देना होगा । मेरी व जगदीश अकाण्टेन्ट कि 35000/- रुपये रिश्वत देने बारे बात तय हुई है । जगदीश अकाण्टेन्ट ने कहा है कि यह 35000/- रुपये सुक्खी को बरवाला दे देना । जगदीश अकाण्टेन्ट सुक्खी के माध्यम से यह 35000/- रुपये लेना चाहता है । इस शिकायत पर कार्यवाही नि. अजीत सिह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार ने रैडिंग टीम का गठन किया गया । उसी दिन आरोपी सुक्खी , जगदीश अकाउटेन्ट वा श्रवण कुमार XEN सिचांई विभाग हिसार ने रिश्वत की राशि स्वीकार कर ली ,ऐसा करके जितेन्द्र ने भ्रष्टाचार के विरुध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया