• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री जयभगवान

    Publish Date: August 4, 2023
    2023080446-1

    श्री जयभगवान पुत्र श्री बलबीर सिंह गांव थुराना, तहसील हांसी जिला हिसार ने एक सूचना दी कि मेरी पत्नी श्रीमति बीरमति डी.सी.एम. धागा मिल, हिसार जो एक प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी है मेरी पत्नी का हर महिने पी.एफ/ ई.एस.आई. कटता है ई.एस.आई. द्वारा मातृत्व लाभ जो मेरी पत्नी को 08.10.2022 को सरकारी हस्पताल अग्रोहा हिसार में लडकी पैदा हुई थी इसके बाद मैने सरकार द्वारा ई.एस.आई. योजना के अनुसार मातृत्व लाभ के लिए दी जाने वाली अनुदान राशी के लिए कागज पूरे करके ई.एस.आई. हिसार में ब्रांच मैनेजर , ई.एस.आई. ,हिसार के पास जमा करवा दिये थे कृष्ण क्लर्क भी मौजूद था जो कृष्ण, क्लर्क और ब्रांच मैनेजर, ई.एस.आई. ,हिसार ने मुझे कहा था कि हम यह अनुदान राशी पास करवाने की एवज मे 4000 /- रुपये कि रिश्वत की राशी मांगी । इस शिकायत पर कार्यवाही करके हुय़े भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पचंकुला द्वारा रैडिंग टीम का गठन किया गया । उसी दिन आरोपी कृष्ण क्लर्क ने रिश्वत की राशि स्वीकार कर ली ,ऐसा करके जयभगवान ने भ्रष्टाचार के विरुध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया