Close

    श्री चरणजीत

    Publish Date: March 15, 2024
    202403151358080512-300×238

    श्री पुत्र बलेदव कुमार वासी गांव थाना छप्पर, जिला यमुनानगर ने एक सूचना दी कि उसके व उसके व बलबीर पुत्र हरिराम वासी छप्पर जिला यमुनानगर के खिलाफ थाना मुलाना मे दर्ज अभियोगांक 344/2024 मे हाईकोर्ट से रैगुलर बेल करवाने की एवज मे आरोपी कर्मचन्द उप नि. थाना मुलाना 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा हैं। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी उप निरीक्षक कर्मचन्द, थाना मुलाना को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके चरणजीत उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।