Close

    श्री कंवलजीत सिहं

    Publish Date: September 21, 2022
    Sh Kanvaljeet Singh

    देश और समाज के विकास में योगदान देने का जज्बा रखते हुए श्री कंवलजीत सिंह जिला कुरूक्षेत्र ने उसका बिजली मीटर जो कि उसकी वर्कशाप में लगा हुआ था, को मीटर टैस्टिंग लैब यमुनानगर में राशि एक लाख से डेढ लाख रूप्ये जुर्माना माफ करवाने के एवज में 10000/- रूपये की रिश्वत मांगने वाले कार्यालय उप मण्डल अधिकारी, उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम लि0 शाहाबाद मारकण्डा में कार्यरत जयपाल, ए0एफ0एम0 के खिलाफ आवाज बुलंद कर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क किया और इस संबंध में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई । तथ्यों की जांच के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम द्वारा रेडिंग टीम का गठन किया गया । उसी दिन आरोपी जयपाल, ए0एफ0एम0 को किसी कार्य से बाहर जाने के कारण आरोपी द्वारा शेष राशि गूगल पे के माध्यम से स्वीकार करी ली । इस प्रकार शिकायतकर्ता श्री कंवलजीत सिंह जिला कुरूक्षेत्र ने सक्रिय भागीदारी करते हुए भ्रष्टाचार रूपी गंभीर चुनौती की मुकाबला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।